Sunday, October 05, 2008

लफ्ज़ कुछ बिखरे हुए
पड़े हैं सारे कमरे में
नज़्म कुछ अधूरी सी
तार तार जिंदा है
तुम्हारी सलाइयाँ अब भी
फंसी हैं अधूरे स्वेटर में
इस रास्ते गुज़रो कभी
तो बुन जाना

लफ्ज़ कुछ फंसे हैं
पन्नों के हाशिये में
कुछ घर के हर सामान से
चिपके हुए हैं
कुछ मेरे तकिये के नीचे
छुप के साँस लेते हैं
हर रात सिसकते हैं
सोने नही देते

कुछ दबे हैं उस गिलास
के टुकडों के तले
गुस्से में आकर जो
मैंने फैंका था
लफ्ज़ वो चीखते
तो हैं लेकिन
टुकडों की खनक में
दब जाते हैं

जब से घर बदला है
मेरे घर का हर सामन
मेरी ज़िन्दगी सा ही
कहीं बिखरा पड़ा है
इस रास्ते गुज़रो कभी
तो सहेज जाना

5 comments:

Unknown said...

subhaan allah!
gopal bhai,
padhne ke baad dubara padhna pada, kyuki pahli baar me aisa laga ki ye kavita bahut kuch kah rahi hai.

Maya said...

U know how this one sounds like? If I talk in "our" comparision language this one evokes the same feelings(in the same depth) as "mera kuch samaan tumhare paas pada hai...."

jasdeep mandia said...

awesome dear.
mazza hee aa gaya
very deep poem.
cheers!

Anonymous said...

This looks like pretty good stuff. I found your blog by chance and would be following it in future. Keep writing!!

Mahi said...

Gopal..u r amazing..tumhe shabdo ko pirona aata hai...I have tears in my eyes..wht else i can say..This is brilliant......Hats off 2 u!