Saturday, November 04, 2006

dhoop ayegi

सर्दी की एक सुबह
वीरान सूनी सड़कें
फुटपाथ पर ठंड से सिहरती
इक निर्बल सी काया

अख़बार के टुकडों को
लपेट कर
ठंड से बचने की
नाकाम कोशिश कर रही
खुद को दिलासा देती है।

सूर्योदय के इंतज़ार में
आसमान पर टिकी निगाहें
इक पल को चली जाती
गगनचुम्बी अट्टालिकाओं पर

महलों कि खिड़कियाँ
हमारे लिए बंद सही
पर सूर्य !!!
उसकी रौशनी तो
मेरे लिए भी है
मेरे लिए भी......

इसी इंतजार में पथराई निगाहें
एकटक देखतीं आसमां को
कभी तो सूर्य उगेगा
सवेरा होगा
धूप आएगी
धूप आयेगी..............

5 comments:

Kafir said...

this was inspired by a real scene while cycling to school

jasdeep mandia said...

awesome poem
very well written
infact very beautifully written.
rongte khade ho gaye mere padhte huye,- can't say more.

jasdeep mandia said...

u were in 9th i guess when u wrote this poem. right?
too gd yaar.

Kafir said...

thanks jassi !!!
btw i was in 11th then....

Maya said...

bahut touching hai...painful and like a raw wound...