imprints of time in black n white
कुछ तल्खियां छुपी थीं, बातों मे उनकी शायद
हम समझ ही न पाए, और बात बढ़ गयी।
इन फासलों ने मुझको, पत्थर सा कर दिया है
कहते हैं लोग मुझसे, बड़ा तल्ख़ बोलते हो।